तीन अक्षर का शब्द होता है कलम ,
उलट - फेर कर दो तो खिल जाता है कमल।
जब चलती है तेज कलम की धार ,
उसके सामने झुक जाती है तूफानी तलवार।
कलम ज्ञान का दीप जलाकर हरता है अंधकार ,
प्रेम पत्र को लिखकर मिलता है दो दिलों की तार।
कलम मनुष्य को कराता सभ्यता का ज्ञान,
सिखाता करना सभी का मान-सम्मान।
कलम किताब में बांधकर लिखता है इतिहास ,
कलम दोहा, कविता चाँद से करता है परिहास।
जिसने कलम को हाथ में पकड़ना सीख लिया ,
मानो वो इंसान जिंदगी जीना सीख लिया।
जब शब्द बिखेरती है तो बनाती है अलफ़ाज़,
कलम की ताकत का नहीं कोई अंदाज।
वेधा सिंह
पांचवीं
वेधा सिंह
पांचवीं

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें