देश खातिर मर-मिटने जो सरहद पर जाता है,
अपना परिवार छोड़ मौत को गले लगाता है।
सभी वीर शहीदों को है हमारा शत-शत नमन,
हमारी रक्षा खातिर अपनी जान लुटाता है।
सौर्य,क्षमता ,निडरता और ताकत के बल पर जो,
सीमा पर सभी दुश्मन को मार भगाता है।
वतन हेतु देकर के अपनी कुर्बानी वे सभी,
इसके बदले में वो कभी कुछ भी नहीं पाता है।
इन जैसे महान शहीदों के श्रधांजलि के लिए,
२३ मार्च को उनके खातिर शहीद दिवस आता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें